शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चार अन्य बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा

जोधपुर,शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चार अन्य बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा। शहर की प्रतापनगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की बाइक को जब्त किया गया। पूछताछ में चार अन्य वाहन चोरी की वारदात खुली हैं। थानाधिकारी भूटा राम ने बताया कि 18 सेक्टर सीएचबी निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रेमसिंह ने 27 अक्टूबर को केस दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि वह बाइक लेकर भारतीय स्टेट बेक आखलिया सर्कल किसी काम से गया था। बैक का काम होने पर वापस बाहर आकर देखा तो वहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें – भगत की कोठी स्टेशन पर युवक ट्रेन से कटा

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो में आ रहा युवक के हुलिया,चाल, पहनावे के आधार पर सदिग्ध शक्स चूनाराम पुत्र किशनाराम जाट निवासी गांव धनोडातला चाडी पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ वारदात स्वीकार करने गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी की बाइक को जब्त किया गया है। आरोपी चूनाराम द्वारा जोधपुर, जयपुर,बालोतरा से 4 मोटरसाईकिलें चोरी करने की वारदात करना भी स्वीकार किया है। मुलजिम से और भी कई मोटरसाईकिलें चोरी की वारदातो का खुलासा हो सकता है। अन्य वारदातों के सम्बध में अनुसंधान जारी है। पुलिस की टीम में एसआई जगत सिंह,हैडकांस्टेबल पूराराम,ओमाराम, घेवरराम,कांस्टेबल भागीरथ सिंह, विश्वप्रतापसिंह,श्यामलाल,प्रेम,सुरेश आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews