छत से गिरने पर वृद्ध की मौत
जोधपुर,छत से गिरने पर वृद्ध की मौत।जिले के ओसियां तहसील क्षेत्र केरलानाडा में एक वृद्ध काम करते छत से गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में मृतक के पुत्र ने ओसियां थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी।
यह भी पढ़ें – करवा चौथ पर बुधवार को महिलाओं ने रखा व्रत,चंद्रदर्शन कर किया पारणा
ओसियां पुलिस ने बताया कि कस्वा नगर केरलानाडा निवासी प्रकाश पुत्र बगडूराम विश्नोई ने मर्ग दर्ज कराया। इसमें पुलिस को बताया कि उसके पिता बगडूराम (65) पुत्र बींजाराम विश्नोई घर पर काम करते समय छत से गिरकर घायल हो गए जिनको इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए। मगर बाद में डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews