Doordrishti News Logo

कवि शैलेश लोढ़ा ने किया श्याम भक्ति ब्रोशर का विमोचन

जोधपुर,कवि शैलेश लोढ़ा ने किया श्याम भक्ति ब्रोशर का विमोचन। खाटू श्याम बाबा के प्रति राजस्थान में लगातार बढ़ती जा रही श्रद्धा के बीच श्याम भक्ति और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखकर स्थापित किए गए श्याम भक्ति सेवा संस्थान के ब्रोशर का विधिवत विमोचन अभिनेता व कवि शैलेश लोढ़ा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने की। श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सचिव राजकुमार रामचंदानी ने बताया कि श्याम बाबा के प्रति राजस्थान में श्रद्धालुओं की बढ़ती जा रही आस्था को ध्यान में रखकर श्याम भक्ति आयोजनों के साथ साथ जरूरतमंदों की सेवा के लक्ष्य से साथ राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग में पंजीकृत कराए गए श्याम भक्ति सेवा व संस्थान के उद्देश्यों को लेकर आयोजनों से जुड़ी सूचनाओं और समाचारों के पोर्टल श्याम भक्ति डॉट कॉम की जानकारी युक्त ब्रोशर का विमोचन अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा ने किया।

यह भी पढ़ें – जोधपुर जेल में बंदियों ने खेला डांडिया

श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत के नेतृत्व में श्याम भक्ति सेवा संस्थान की टीम में शामिल राजकुमार रामचंदानी,जगदीश कुमार, लक्की गोयल,सन्नी सोनी और हेमंत लालवानी द्वारा शैलेश लोढ़ा का श्याम दुपट्टा धारण करने के अलावा फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा श्याम बाबा की तस्वीर स्मृति स्वरूप भेंट की गई। इस अवसर पर शैलेश लोढ़ा कहा कि मैं खुद बेहद आस्तिक हूं और श्रद्धालु हूं,भक्ति आपको केवल जीवन का उद्देश्य ही नहीं देती बल्कि कई विकारों से दूर रखने का भी मार्ग प्रशस्त करती है। श्याम भक्ति सेवा संस्थान से जुड़े श्याम भक्तों के अलावा जो भी श्याम भक्ति में लीन है, वह सभी हमारे समाज के लिए बेहतर है। श्याम भक्ति सेवा संस्थान श्याम भक्ति के आयोजनों के अलावा समाज सेवा को भी समर्पित है इससे बेहतर और क्या हो सकता है?उन्होंने कहा कि ईश्वर के प्रति आस्था,भरोसा और विश्वास होना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। मैं खुद मां सरस्वती के अलावा बाला सती का भक्त हूं और हमारे जीवन में ईश्वर के प्रति जब भरोसा मजबूत होता है तभी जीवन सार्थक होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जब किसान फसल बोता है तब उसे विश्वास होता है कि बारिश जरूर होगी। इस अवसर पर श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने विश्वास व्यक्त किया कि देश और दुनिया में खाटू श्याम बाबा के प्रति आस्था जिस रूप में बढ़ रही है उस रूप में श्याम भक्ति से संबंधित आयोजन पूरे राजस्थान में अधिक से अधिक करने के अलावा समाज सेवी कार्यों में श्याम भक्तों की सहभागिता के उद्देश्य से स्थापित किए गए इस संस्थान द्वारा आने वाले समय में भक्ति और सेवा के विभिन्न आयाम स्थापित करते हुए संस्थान की टीम मिलजुल कर कई प्रकार के नवाचार करेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026