घर में पैर फिसलने से गिरे व्यक्ति की मौत
जोधपुर,घर में पैर फिसलने से गिरे व्यक्ति की मौत।शहर के माता का थान स्थित गुलजार नगर में भदवासिया में एक व्यक्ति घर में पैर फिसलने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – निजी नर्सिंग स्कूलों कॉलेजों को राज्य सरकार द्वारा जारी सीट पर मान्यता के अनुसार देना होगा प्रवेश
पुलिस ने बताया कि गुलजार नगर भदवासिया क्षेत्र में रहने वाले पीयूष गिरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश गिरी घर में पैर फिसलने से गिर गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गई। माता का थान पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज किया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews