गाड़ी खरीद के बहाने बुलाकर मारपीट,चेन लूटी
जोधपुर,गाड़ी खरीद के बहाने बुला कर मारपीट,चेन लूटी।शहर के निकट डांगियावास के पालासनी गांव में एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने के साथ उसकी सोने की चेन लूट ली गई। पीडि़त को गाड़ी खरीद के बहाने बुलाया गया था। इसमें पिता पुत्र के खिलाफ अब रिपोर्ट दी गई है। डांगियावास पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। डांगियावास पुलिस ने बताया कि मूलत: जालमसिंह का हत्था ओम नगर रावत फाटक के पास रहने वाले देवेन्द्र सिंह उर्फ मन्नु पुत्र भंवर सिंह ने मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ें – एम्स में पित्ताशय कैंसर का रोबोटिक पद्धति से उपचार
इसमें बताया कि 7 अक्टूबर को आरोपी ओमाराम विश्नोई और उसके पुत्र विष्णु विश्नोई ने उसको अपनी गाड़ी खरीदने के बहाने घर पर बुलाया। उसके वहां पहुुंचने पर उसको एक कमरें बंधक बनाकर मारपीट की फिर उसके गले में पहनी सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर पड़ताल आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews