जोधपुर, यातायात पुलिस की तरफ से सड़क़ पर यातायात नियमों की सही पालना कराने, लोगों से सही संवाद बनाए रखने के साथ अनुशासित रह कर ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों को प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया जाने लगा है। इस कड़ी में लगातार दो माह तक पुलिस के आलाधिकारियों ने मोनिटरिंग की और यातायात के दो सिपाहियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें दिसम्बर 20 के लिए यातायात कांस्टेबल नैनाराम एवं वर्ष 2021 जनवरी के लिए जवरीलाल का चयन किया गया। दोनों पुलिस आयुक्तालय की तरफ से प्रशंसा पत्र दिया गया है।
यातायात पुलिस के दो कर्तव्यनिष्ठ कांस्टेबल सम्मानित

ByEditor in Chief- RS Thapa
Mar 4, 2021 ##कांस्टेबल, ##गूडन्यूज़, ##जोधपुर, ##प्रशंसा_पत्र, ##प्रशासन, ##यातयात_पुलिस, ##यातायात, ##सम्मानित