जोधपुर, करूनालय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं एक्शन कोविड टीम द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड, संस्कृत विद्यालय, आगनवाडी केंद्रों, नन्दघरों तथा आशा वर्कर्स एवं ह्यूमना-पीपुल टू पीपुल के माध्यम से छात्रों एवं छात्राओं, किशोरी, बालिकाओं, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं आदि को 1500 निशुल्क एन- 95 मास्क वितरित किये गये।
फाउंडेशन की तरफ से चन्द्रावती बहन द्वारा निजी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 2 सेनेटरी पेड (सेफकिनस-लिवगाॅरड) का किट भी किशोरी लड़कियों को निशुल्क प्रदान किये गए। इन सेनेटरी पेड को एक वर्ष में 70 बार तक धोकर पुनः उपयोग किया जा सकता है ।
फाउंडेशन की निदेशक पूनम सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स, आशाओं, छात्रों एवं टीचरों को नये रूप में आने वाले वायरस से बचाव हेतु ये मास्क पहनना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर हयूमाना से दीपक कुन्दु, प्रधानाचार्य पारसलाल, व्याखयाता दुर्गेश नन्दनी, राजेन्द्र सिंह माहुर, आशा सहयोगिनी शोभा निर्वाण, हेमा देवी, सहायिका शारदा वैष्णव आदि उपस्थित थे।