सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 हजार के इनामी को जोधपुर में किया दस्तयाब
मादक पदार्थ और डकैती सहित छह प्रकरण दर्ज
जोधपुर/जयपुर,सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 हजार के इनामी को जोधपुर में किया दस्तयाब।पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने ब्यावर जिले के थाना रायपुर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को थाना माता का थान जोधपुर कमिश्नरेट इलाके से डिटेन कर स्थानीय थाना पुलिस को सौप दिया।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीतू प्रजापत पुत्र भोलाराम विद्यानगर थाना माता का थान का रहने वाला है। आरोपी थाना रायपुर तत्कालीन जिला पाली हाल ब्यावर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी पाली द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एडीजी एमएन ने बताया कि इसके बारे में क्राइम ब्रांच के हैड कांस्टेबल महेंद्र कुमार को आसूचना प्राप्त हुई थी। आसूचना की तस्दीक के लिए आईजी प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं एडिशनल एसपी राजेश मलिक के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर दयाराम चौधरी,हैड कांस्टेबल महेंद्र कुमार, राम अवतार एवं कांस्टेबल लोकेश निर्वाण की टीम गठित कर जोधपुर भेजी गई।
यह भी पढ़ें – जल संरक्षण समय की आवश्यकता- शेखावत
एक सप्ताह से पुलिस टीम लगी थी पीछे
क्राइम ब्रांच की टीम एक सप्ताह से आरोपी के पीछे लगी हुई थी। जोधपुर पहुंच आरोपी के बारे में सुराग जुटाए गए और सूचना पुख्ता होने पर थाना माता का थान इलाके से आरोपी को दबोच स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले की जानकारी संबंधित थाना रायपुर को दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें – विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने किया प्रदर्शन
आरोपी मादक पदार्थ और डकैती का मुल्जिम
आरोपी के विरुद्ध थाना रायपुर जिला ब्यावर में एनडीपीएस एक्ट,थाना महामंदिर आयुक्तालय जोधपुर पूर्व में डकैती,थाना माता का थान जोधपुर में एनडीपीएस एक्ट,थाना बाप जिला जोधपुर ग्रामीण में जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के कुल 6 प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews