अखिल राजस्थान कॉन्फ्रेन्स में जोधपुर के दो चिकित्सक विजेता

जोधपुर,निश्चेतना चिकित्सकों की अखिल राजस्थान कॉन्फ्रेन्स RAJISACON-2023 का आयोजन गीतांजली मेडिकल कॉलेज,उदयपुर में 1 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में एनेस्थिसिया विभाग डॉ सम्पूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जोधपुर के दो चिकित्सकों को पत्र वाचन में विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें – भाजपा नेता सहित कई लोगों पर केस दर्ज

विभागाध्यक्ष,डॉ सरिता जनवेजा के नेतृत्व में दो एमडी एनेस्थिसिया विद्यार्थियों ने पत्र वाचन में पुरस्कार प्राप्त किये।डॉ काव्या ने डॉ आरएस वर्मा पत्र वाचन पुरस्कार व डॉ अंकित पवार ने लघु पुरस्कार जीता।अवार्ड में दोनों चिकित्सकों को मेडल,प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक,डॉ दिलीप कच्छावा ने टीम को इस उपलब्धि के लिये बधाई व शुभकामनाएं दीं। उक्त कॉन्फ्रेन्स में डॉ राकेश कर्नावट डॉ गीता सिंधारिया, डॉ चन्दा खत्री,डॉ शिखा सोनी,डॉ वन्दना शर्मा,डॉ गायत्री व रेजिडेन्ट चिकित्सकों ने भाग लिया। अगले वर्ष की RAJISACON-2024 के आयोजन का जिम्मा एनेस्थिसिया विभाग,डॉ सम्पूर्णानन्द आयुर्विज्ञान मेडिकल कॉलेज,जोधपुर को दिया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews