Doordrishti News Logo

ओली आयम्बिल आराधना 20 से,पोस्टर का किया विमोचन

जोधपुर,श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के तत्वावधान में श्रावक विजयराज मिनखराज खिंवसरा परिवार की ओर से आयोजित विश्वशांति शाश्वती नवपद ओली आराधना 20 अक्टूबर से होगी।आज संघ कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मेहता, प्रशांत सिंघवी विजय कुमार,दीपक सिंघवी,धनराज विनायकिया आदि ने जयघोष के साथ इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

यह भी पढ़ें – भीष्म पितामह संगीत रत्न अवार्ड समारोह आज

प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया जिस प्रकार पर्यूषण पर्व का महत्व है उसी प्रकार नवपद आराधना का भी बहुत बड़ा महत्व है। इसी उद्देश्य को लेकर नगर के भीतरी क्षेत्र स्थित रत्न प्रभ धर्मक्रिया भवन में मुनि सिद्धेश चन्द्र सागर व मुनि सिद्धचंद्र सागर व साध्वी नयप्रज्ञा,मोक्षरत्ना आदि के सान्निध्य में ओली तप जप आयम्बिल आराधना साधना के साथ नियमित प्रवचन 9.15 बजे से,श्रीपाल रास महासती मयणा सुंदरी व परमात्मा वाणी तथा विविध प्रकार की पूजा वल्लभ महिला मण्डल द्वारा संगीतमय वातावरण से होगी। संघ सचिव उम्मेदराज रांका ने बताया आसोज माह के नवपद ओली आराधना लाभार्थी श्रावक विजयराज,पूनम, विजेन्द्र,प्रतिभा,निश्रा,मिनखराज उगमकंंवर,खिंवसरा परिवार ने लिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: