श्रमिक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना

  • शाम को उठाया शव
  • निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिरने से हुई थी श्रमिक की मौत

जोधपुर,श्रमिक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना। प्रतापनगर क्षेत्र में एक मकान की रिपेयरिंग करने के दौरान बालकनी ढहने से मरे श्रमिक के परिजनों ने आज लगातार दूसरे दिन मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया और मुआवजे की मांग की। शाम को परिजन और ठेकेदार आदि के बीच सहमति बनने पर धरना समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। प्रतापगनर थानाधिकारी भुटाराम ने बताया कि प्रतापनगर क्षेत्र में शुभम अस्पताल के पीछे एक मकान में गुरुवार को मरम्मत का काम चल रहा था। इस मकान में प्रतापनगर क्षेत्र में ही रहने वाला संतोष भील व अन्य श्रमिक काम कर रहे थे। दोपहर को अचानक मकान की बालकनी गिर गई। हादसे में मकान में काम कर रहा संतोष भील मलबे में दब गया। आसपास के लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचते हुए उसका दम टूट गया।

यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

श्रमिक की मृत्यु के बाद उसके परिवार के लोगों और समाजजनों ने मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में धरना दे दिया। समाज के लोग मकान के मालिक को बुलाने और मुआवजा की मांग अड़ गए। शुक्रवार दोपहर तक धरना जारी रहा। थानाधिकारी भुटाराम ने बताया कि परिजन,ठेकेदार एवं भवन मालिक के बीच समझौता होने पर धरना समाप्त कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews