नौ साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जोधपुर,नौ साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार। राजकीय रेलवे पुलिस ने नौ साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।जीआर पी थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि नौ साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रेलवे स्टेशन सूरत के बाहर दिल्ली गेट के आगे तीन रास्ता सर्किल थाना महिधरपुरा निवासी विनोद भाई पुत्र श्याम भाई बागरी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें – रुपयों के लेनदेन विवाद में नमकीन कारोबारी का अपहरण

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को गुजरात रवाना किया गया। टीम द्वारा अहमदाबाद,बड़ौदरा,सूरत जाकर निरतंर अथक प्रयासों के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ महामंदिर थाने में आर्म्स एक्ट केस में वर्ष 2015 से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखा था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews