Doordrishti News Logo

रास्ते हुए सील, आवश्यक सेवाएं जारी 

जोधपुर, शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। शुरूआत में जब कोरोना हुआ तब वाली स्थिति फिर से कायम होने लगी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने भी जोधपुर व जयपुर जिलों में दिन में कर्फ्यू लगाने जैसी बात कह डाली है। इधर जोधपुर के महामंदिर के कुछ हिस्सों में कंटेंनमेंट एवं बफर जोन लगा दिया गया है। पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रास्ता को सील करना शुरू कर दिया है। आवश्यक सेवाओं को छोडक़र पुलिस ने अन्य प्रतिष्ठानों को भी बंद करवा दिया। महामंदिर थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा भदवासिया शाखा के आमने सामने दोनों तरफ, परिहार नगर से 80 फीट रोड की तरफ कंटेंनमेंट जोन लगाया गया है। इसके आस पास सौ मीटर का एरिया बफर जोन घोषित कर दिया गया है। पुलिस केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। शनिवार को पुलिस ने इन क्षेत्रों के आस पास जरूरी सेवाओं को छोडक़र अन्य प्रतिष्ठानों को भी बंद करवा दिया।