गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस एलएचबी रैक से होगी संचालित

  • विभिन्न ट्रेनों का खारिया खंगार, उम्मेद एवं मारवाड़ मथानियाँ स्टेशनों पर ठहराव
  • पुरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का फुलेरा स्टेशन पर ठहराव

जोधपुर,गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस एलएचबी रैक से होगी संचालित।
यात्रियों की सुविधा के लिए अब गुवाहाटी-बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन एलएचबी रैक से संचालित होगी।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 15634/ 15633,गुवाहाटी-बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन गुवाहाटी से 30 सितंबर से एवं बीकानेर से 04 अक्टूबर से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी,12 द्वितीय शयनयान, 01 साधारण श्रेणी,02 पॉवरकार श्रेणी एवं 01 पेट्रीकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगें।

यह भी पढ़ें – पति से परेशान महिला और बीमारी से तंग युवक पहुंचे कायलाना में जान देेने

पुरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी
पुरी-जोधपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का फुलेरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 20813,पुरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 27 सितंबर से पुरी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा फुलेरा स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन एवं 07.12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20814,जोधपुर- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 30 सितंबर से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन पर 18.28 बजे आगमन एवं 18.30 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें – चौपड़ स्टोन फैक्ट्री में पानी के हौद में गिरने से युवक की मौत

विभिन्न रेलसेवाओं का खारिया खंगार, उम्मेद एवं मारवाड़ मथानियाँ स्टेशनों पर ठहराव
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-बठिण्डा/अबोहर- जोधपुर ट्रेन का खारिया खंगार पर, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर ट्रेन का उम्मेद पर एवं बान्द्रा टर्मिनस- जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन मारवाड़ मथानियाँ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन गाड़ियों का ठहराव दिया गया है।

1.गाड़ी संख्या 14721, जोधपुर- बठिण्डा प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन जो 29 सितंबर से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन खारिया खंगार स्टेशन पर 15.58 बजे आगमन एवं 16.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14722,अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो 29 सितंबर से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह खारिया खंगार स्टेशन पर 07.58 बजे आगमन एवं 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।

2.गाडी संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल प्रतिदिन एक्सप्रेस जो 29 सितंबर से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन उम्मेद स्टेशन पर 10.56 बजे आगमन एवं 10.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो 29 सितंबर से भोपाल से प्रस्थान करेगी वह उम्मेद स्टेशन पर 16.45 बजे आगमन एवं 16.47 बजे प्रस्थान करेगी।

3.गाड़ी संख्या 22931,बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन जो 29 सितंबर से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन मारवाड़ मथानियां स्टेशन पर 04.48 बजे आगमन एवं 04.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22932,जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 30 सितंबर से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह मारवाड़ मथानियाँ स्टेशन पर 21.50 बजे आगमन एवं 21.52 बजे प्रस्थान करेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews