एम्स में अंगदान प्रतिज्ञा व जागरूकता का आयोजन
जोधपुर,एम्स में अंगदान प्रतिज्ञा व जागरूकता का आयोजन। एम्स जोधपुर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार के आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत ‘सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023’ के अंतर्गत जागरूकता सत्र और प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ.अमरजीत मेहता,संयुक्त निदेशक एसओटीटीओ राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन और डॉ.चित्रा सिंह एसोसिएट प्रोफेसर एनेस्थीसिया एसएमएस मेडिकल कॉलेज विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि थे। एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. माधबानंद कर ने कहा कि इस काम के लिए सभी को आगे आना चाहिए। आचार्य डॉ.एएस संधू ने कहा कि एम्स जोधपुर में लाइव किडनी और लीवर प्रत्यारोपण किया जा रहा है और संस्थान जल्दी ही कैडवेरिक अंग प्रत्यारोपण शुरू करने की प्रक्रिया में है।
यह भी पढ़ें – गन्दे पानी मे खड़े होकर किया परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत
डॉ.अमरजीत मेहता ने मृतक अंग दान की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि भारत में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर है और हम अन्य देशों से बहुत पीछे हैं क्योंकि हमारी मृतक अंग प्रत्यारोपण दर सिर्फ 8 प्रतिशत मिलियन जनसंख्या है। डॉ.चित्रा ने ब्रेन स्टेम डेथ और इससे जुड़े मिथकों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम अत्यधिक जानकारी पूर्ण था और मेडिकल व नर्सिंग छात्रों,मेडिकल व नर्सिंग संकायों तथा संस्थान के कर्मचारियों सहित लगभग 500 लोगों ने अंग दान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक वीडियो दिखाए गए। एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ.प्रदीप भाटिया ने धन्यवाद दिया। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान,प्रीति भंडारी द्वारा निर्देशित और लिखित एक लघु फिल्म देहदान-महादान-एक पहल भी दिखाई गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
