महिला ज्वैलर्स व बिल्डर को लारेंस के नाम रंगदारी का आरोपी को सूरत से पकड़ा
- रातानाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार –
- साइबर टीमों के साथ जिला पूर्व एवं पश्चिम की टीमें लगाई
जोधपुर,महिला ज्वैलर्स व बिल्डर को लारेंस के नाम रंगदारी का आरोपी को सूरत से पकड़ा। शहर के रातानाडा और शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में बिल्डर और ज्वैलरी कारोबारी महिला से लारेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी के 50-50 लाख की फिरौती मांगने वाले शख्स को पुलिस ने गुजरात के सूरत इलाके से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की साइबर टीमों के साथ जिला पूर्व एवं पश्चिम की टीमों ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया और उसे दस्तयाब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। आरोपी का लारेंस से कोई लेना देना नहीं है। उसे पैसों की जरूरत थी और वह लालच में पड़ा हुआ था। गूगल पर नंबर सर्च कर उसने वाटसअप कॉल कर शहर के दो प्रमुख लोगों को रुपयों के लिए धमकाया था।
यह भी पढ़ें – अभिनय जटिल परंतु संभव कला- मनोज
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि शास्त्रीनगर और रातानाडा थाने में पिछले तीन चार दिन पहले किसी शख्स ने बिल्डर और महिला ज्वैलरी कारोबारी को वाट्सएप कॉल कर लारेंस के नाम पर 50-50 लाख की रंगदारी मांगी थी और जान से मारने और उठा लेने की धमकी दी थी। जिस पर जिला पूर्व एवं पश्चिम में एक एक प्रकरण दर्ज हुआ था। डीसीपी डॉ.दुहन ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने कमिश्ररेट की जिला पूर्व एवं पश्चिम की अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए रातानाडा थानाधिकारी नरेश मीणा,शास्त्रीनगर थानाधिकारी प्रदीप डांगा के सुपरविजन में गठित टीमों के साथ साइबर टीम ने कॉल करने वाला पता लगाया तो मालूम हुआ कि कॉलिंग सूरत से की गई है। इस पर पुलिस की टीमों ने लोकेशन को मिलाते हुए सूरत से एक युवक उदाणियों की ढाणी जिला फलोदी के हरीराम उर्फ हरिश पुत्र हरचंदराम विश्रोई को दस्तयाब किया।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक,63 प्रस्तावों को मंजूरी
पैसों की जरूरत थी,बेरोजगार था
डीसीपी दुहन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हरिश उर्फ हरीराम विश्रोई को पैसों की जरूरत थी। वह बेरोजगार था और मजदूरी के लिए इधर उधर राजस्थान के बाहर मजदूरी करता था। कभी महाराष्ट्र तो कभी गुजरात चला जाता था।
गूगल पर नंबर सर्च
आरोपी को पैसों की जरूरत होने पर उसने गूगल पर ऐसे लोगों को टारगेट किया जो अच्छे कारोबारी हो सकते हैं। इस पर उसने जोधपुर के बिल्डर और महिला ज्वैलरी कारोबारी के नंबर सर्च करते हुए उन्हें कॉल किया था। बाद में उन्हें वाट्सएप कॉल किया गया था।
लारेंस से कोई लेनादेना नहीं,सिर्फ धमकाने के लिए नाम यूज
अब तक की पूछातछ में पता लगा कि उसका लारेंस विश्रोई या उसकी गैंग से कोई लेना देना नहीं है।वह सिर्फ लारेंस के नाम पर धमका कर रुपए लेना चाहता था। लारेंस चूंकि अपराध में खौफ का पयार्य बन चुका है तो उसने उसी का नाम यूज ले लिया।
यह है मामला
16 सितंबर को शास्त्रीनगर सी सेक्टर निवासी कर्ण सिंह पुत्र पुखराज शाह की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई थी कि उसकी पत्नी प्योर गोल्ड नाम से बिजनैस करती है कारोबारी पत्नी के नाम पर चलता है। तब शाम के समय किसी शख्स ने कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगी और उठा लेने की धमकी देने के साथ जान के लिए धमकाया था। फोन करने वाले ने बार बार कॉल किया तब पति पत्नी थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया था। इसी तरह रातानाडा थाने में एक बिल्डर दासपा हाउस के पास में कार्यालय चलाने वाले पृथ्वी सिंह को धमकाया गया था। यह कॉल भी कुछ देर बाद किया गया था। उससे भी कार्यालय बंद कराने और देख लेने की धमकी देकर 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी।
आरोपी दो बच्चों का पिता,आर्थिक संकट से जूझ रहा
पकड़ा गया आरोपी हरिश उर्फ हरी राम विश्रोई आर्थिक हालात ठीक नहीं होने पर यह वारदात की। वह शादी सुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। उसके खिलाफ तीन प्रकरण पहले के भी सामने आए हैं,जिसमें एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण भी है।मध्यप्रदेश और उदयपुर में एनडीपीएस एक्ट और जिला फलोदी में नकबजनी का केस दर्ज हो रखा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
