सूर्य नगरी सेवा समिति का शिविर शुरू

  • रामदेवरा यात्रियों के लिए सुबह शाम निःशुल्क भोजन व्यवस्था
  • सुबह नौ से रात्रि नौ बजे तक मिर्ची बड़े,समोसे,मावा कचौरी,मोगर कचोरी लागत मूल्य पर
  • 2 रुपए में चाय

जोधपुर,सूर्य नगरी सेवा समिति के तत्वाधान में रामदेवरा जातरुओं के लिए लगाए जाने वाले शिविर का उद्घाटन रविवार प्रातः किया गया। मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया की रामदेवरा जातरुओ के लिए सुबह शाम निःशुल्क भोजन व लागत दर से भी कम कीमत में मिर्ची बड़े,कोप्ते, समोसे,मोगर कचोरी व मावा कचोरी तथा 2/- में चाय दी जा रही है। अध्यक्ष गोपाल मच्छर व उपाध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने बताया कि यह संस्था करीब 31 वर्ष से लगातार अपनी सेवाएं देती आ रही है। सचिव सूरज प्रकाश सोनी ने बताया कि प्रातः10:30 बजे समाज सेवी हरि गोपाल राठी,सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास,पूर्व विधायक जोगा राम पटेल,वैश्य समाज जोधपुर प्रभारी जीडी मित्तल,उप महापौर किसन लड्डा ने बाबा रामदेव के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जमा हुए तीन हजार के जाली नोट

इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत दुपट्टा व बैज लगाकर कमल किशोर भूतड़ा व श्याम गुप्ता द्वारा किया गया। सभी ने रामदेव बाबा की जयकारा के साथ शिविर का शुभारंभ करने से पहले संस्था के प्रेरणादायक स्वर्गीय दाऊदास राठी और स्वर्गीय राजेश बंसल को भी याद किया गया। इस अवसर पर दिनेश मुथा,केवल सालेचा,शिव शाह,कमल सोनी,विमल राठी,जुगल सोनी,सुरेश डोशी,कमल धूत,प्रकाश भूतड़ा,कैलाश गुप्ता, अंकित माच्छर ने सेवाएं दी। यह शिविर प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक 25 सितंबर तक निरंतर जारी रहेगा। शिविर में आज लगभग 15 से 16 हजार भक्तों ने लाभ उठाया। इस संस्था के 100 सदस्य दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews