Doordrishti News Logo

दस लाख की नकबजनी कर चोर पोर्च में खड़ी स्कूटी पर बैठकर गए

  • पांच दिन से परिवार उदयपुर गया हुआ था
  • अब पता लगा चोरी हुई

जोधपुर,दस लाख की नकबजनी कर चोर पोर्च में खड़ी स्कूटी पर बैठकर गए। शहर के बोरानाडा स्थित एक नामी होटल के पास में सूने घर में चोरी हो गई। चोर दस लाख का माल लेकर गए साथ ही पोर्च में खड़ी स्कूटी भी लेकर चले गए। पीडि़त परिवार पांच दिन बाद लौटा तो ताले टूटे मिले। परिवार किसी कार्यवश उदयपुर गया हुआ था। अब बोरानाडा पुलिस चोरी की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – विश्वकर्मा योजना वरदान साबित होगी-शांतनु ठाकु

पुलिस ने बताया कि 37 आशीर्वाद राजबाग होटल के पास में रहने वाले रविंद्र सिंह पुत्र शिवसिंह चौहान की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 9 सितंबर को किसी कार्यवश उदयपुर गया था। वापिस 14 सितंबर को लौटा तो पता लगा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं।अज्ञात चोरों ने कमरों में रखी अलमारी और बक्सों से सामान निकाल कर बिखेर दिया और वहां से 5 तोला की सोने की पाटला चूडिय़ां,1.5 तोला के कानों के टोप्स,2 तोले का गले का हार,लूंग जोडिय़ों के साथ 2.35 लाख की नगदी एवं लेपटॉप,कैमरा,दो मोबाइल आदि ले गए। चोर जाते समय घर में खड़ी स्कूटी भी साथ ले गए। सूचना पर बोरानाडा पुलिस ने मौका मुआयना किया। अज्ञात चोरों की अब तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: