सूर्यनगरी सुपरफास्ट में आज से एलएचबी कोच

यात्रियों को होगी सुविधा

जोधपुर,सूर्यनगरी सुपरफास्ट में आज से एलएचबी कोच। सूर्यनगरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस सोमवार से अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित होगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधाओं में वृद्धि के उद्देश्य से ट्रेन 12479/12480,जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर,सूर्यनगरी एक्सप्रेस को सोमवार से आवागमन में आईसी एफ की जगह अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित किया जा रहा है, जिससे यात्री सुविधा में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि सूर्यनगरी सुपर फास्ट जोधपुर से सोमवार तथा बांद्रा टर्मिनस से वापसी में मंगलवार को एलएचबी रैक से चलेगी।

पढ़िए ट्रेन रद्द क्यो हुई- भारी बारिश के कारण रानीखेत एक्सप्रेस रद्द

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूर्यनगरी के एलएचबी रैक में 1 फर्स्ट एसी,2 सेकंड एसी,4 थर्ड एसी,7 स्लीपर,4 जनरल क्लास व दो पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews