पुलिस ने घंटे भर मशक्कत कर ढूंढ निकाला टैक्सी चालक को
जोधपुर, शहर की कमिश्नरेट पुलिस की तत्परता से एक व्यक्ति के ढाई लाख रुपए व जेवरात का सूटकेस पुन: उसे लौटाने का काम किया। एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि सोमवार को बाड़मेर के गडरा हाल जावा बास लाडनू, नागौर निवासी अब्दुल शकूर पुत्र अहमद खान सुबह वृत प्रतापनगर कार्यालय आए।
जिन्होंने बताया कि सुबह दस बजे दिल्ली से ट्रेन में जोधपुर पहुंचे थे। जिनके साथ उनका बेटा मकसूद अहमद व भतीजा सुहैल था। तीनों पैदल घंटाघर गए, जहां उन्होंने घरेलू सामान खरीदकर एक टैक्सी की। टैक्सी से वे तीनों गांव जाने के लिए 12वीं रोड पहुंचे, लेकिन यहां पर वे टैक्सी से एक सूटकेस लेना भूल गए। जिसमें ढाई लाख रुपए व सोने चांदी के जेवरात थे।
जैसे ही पता चला तो टैक्सी की तलाश की लेकिन टैक्सी का कोई पता नहीं चला। जिस पर वे तुरंत एसीपी शर्मा के कार्यालय पहुंचे और घटना का विवरण बताया। जिस पर एसीपी शर्मा व देवनगर थानाधिकारी सोमकरण सहित उनकी टीम ने तुरंत कमांड कंट्रोल से कैमरे खंगालने के निर्देश दिए। जिस पर एएसआई रावल राम व टीम ने अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से सीसीटीवी चेक कर उक्त टैक्सी का विवरण व चालक का पता किया। मियों का घर राजमहल स्कूल के पास रहने वाले टैक्सी चालक सराज पुत्र मोहम्मद निसाद के रुप में पहचान हुई। जिस पर सिराज से संपर्क कर पुलिस उस तक पहुंची फिर ढाई लाख रुपए व जेवरात के सूटकेस को अब्दुल शकूर के सुपुर्द किया।