Doordrishti News Logo

पुलिस आयुक्तालय यातायात प्रशमन शाखा के पूर्व केशियर पर 43.86 लाख गबन का आरोप

  • ऑडिट जांच में लगा पता
  • चार महिनों के एमवी एक्ट के चालानों की राशि मेें हेरफेर

जोधपुर,पुलिस आयुक्तालय के यातायात शाखा के पूर्व केशियर पर लाखों के गबन किए जाने का केस सरदारपुरा थाने मेें दर्ज हुआ है। उस पर 43.86 लाख के गबन का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है। पुलिस आयुक्तालय के यातायात शाखा के प्रशमन में लगे केशियर प्रवेंद्रसिंह राठौड़ ने यह मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि यातायात पुलिस की तरफ से एमवी एक्ट के चालान के समय राशि ली जाती है। जिसको लेकर शाखा के कांस्टेबल दिनेश कुमार एवं राकेश कुमार द्वारा एसबीआई जालोरी गेट शाखा पर जमा कराते आए हैं।

यह भी पढ़ें – जातरूओं की आड़ में आई नकबजनों की गैंग

इनके द्वारा इस साल चार महिनों यानी मई से अगस्त के बीच में चार चालानों की राशि जमा करवाई गई थी,जिसकी राशि इंद्राज के बाद केशियर प्रवेंद्र सिंह राठौड़ के पास आती थी बाद में वह इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेज देते थे। साथ ही आरटीओ ईग्रास से जानकारी लेकर वहां भेजी जाती थी। 31 अगस्त को पुलिस मुख्यालय जयपुर से कॉल आया कि उनके द्वारा भेजे गए चालानों की राशि मेें अंतर आया है। इस पर उन्होंने बैंक जाकर पता लगाने के साथ पड़ताल की तो मालूम हुआ कि 1मई को 12,72,800, 26 जून को 11,63, 800, 26 जुलाई को 11,05,300 एवं 11 अगस्त को 8,44,600 चार चालानों की राशि कम मिली है। इस तरह कुल 43 लाख 86 हजार 500 रुपए कम मिले है। जो धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है।रिपोर्ट में बताया गया कि प्रवेंद्र सिंह राठौड़ से पूर्व यहां पर प्रशमन शाखा में केशियर के तौर पर वर्ष 2019 से हेमंत पातावत कार्यरत था। जिसके कार्यकाल में इस राशि का गबन हुआ है। संदेह है कि उसके द्वारा यह गबन किया गया है। सरदारपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: