गहलोत का मिशन 2030 जनता को भ्रमित करने का शिगूफा-शेखावत
जोधपुर,गहलोत का मिशन 2030 जनता को भ्रमित करने का शिगूफा- शेखावत। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान मंगलवार को केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मिशन 2030 को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान की जनता को भ्रमित करने का शिगूफा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की नकल के अलावा कुछ नहीं है। जैसलमेर में पत्रकार वार्ता में शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का विजन 2030 हास्यास्पद है। जिस शख्स को तीन बार मुख्यमंत्री रहने का अवसर मिला। वह अपने तीसरे कार्यकाल के आखिर में विजन की बात करे,यह हास्यास्पद है। राजस्थान का बच्चा-बच्चा जानता है कि इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं है।
जब 2018 में आपकी सत्ता आई,तब आपने कुछ नहीं किया। अब विजन की बात कर रहे हो। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में कोई दूरदृष्टि तो छोड़ो,बल्कि यह दृष्टिहीन सरकार है। इस सरकार में कोई विषय की गंभीरता नहीं है। ये विजन 2030 का शगूफा पीएम मोदी के विजन की नकल करने के अलावा कुछ नहीं है।
शेखावत ने कहा कि सरकार के मुखिया का ध्यान केवल कुर्सी बचाने में लगा रहा। इसके चलते सरकार को कई जगह समझौते करने पड़े। प्रशासन से सरकार का ध्यान हटा तो प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। राजस्थान में महिला अत्याचार होने लगे। गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश देश की रेप कैपिटल बन गया। प्रतिदिन 19 की दर से दो लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए। अब सरकार के मुखिया फौरी बयान देते हैं। पहले कहा कि 56 प्रतिशत झूठे केस हैं। फिर कहा कि निर्भयाकांड के बाद जब से मृत्युदंड का प्रावधान हुआ, तब से ऐसे केस बढ़ गए और अब कहते हैं कि नाते रिश्तेदार ही रेप करते हैं। गहलोत के वरिष्ठ मंत्री ने प्रदेश को शर्मशार करने वाला स्टेटमेंट दिया कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए रेप हो रहे हैं।
यह भी पढें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान
प्रदेश में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार बढ़ा
शेखावत ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार है।माइनिंग,राजस्व,फसल बीमा,कॉपरेटिव सोसायटी सब जगह भ्रष्टाचार है। अन्नपूर्णा फूड पैकेट में घोटाला हुआ है। उसमें मिलावटी सामान दिया गया,वह भी कम मात्रा में।दुःखद यह है कि इसमें सरकार ही लिप्त है लेकिन किसी जिम्मेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। सरकार हजारों परिवारों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews