जनता डाक अदालत का आयोजन 15 सितम्बर को
जोधपुर,जनता डाक अदालत का आयोजन 15 सितम्बर को। भारतीय डाक विभाग के तत्वाधान में 15 सितंबर को प्रातः 11 बजे वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर जोधपुर के कक्ष में जनता डाक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस डाक अदालत में जोधपुर मण्डल में स्थित डाकघरों की डाक सेवा में काउंटर सेवा,मनी आर्डर,बचत बैंक,पार्सल व बीमा कृत वस्तुओं,मूल्य देय वस्तुओं डाक जीवन बीमा,स्पीड पोस्ट,विदेशी डाक वस्तुओं पेंशन संबंधी मामलों में शिकायत व समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
इसे भी पढ़िए- नव सज्जित टाउनहॉल में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे मशहूर गायक रवींद्र उपाध्याय
यदि किसी व्यक्ति को इन मामलों में कोई शिकायत हो और कोई संतोष जनक उत्तर नही मिला हो तो शिकायत का पूरा विवरण अर्थात शिकायत कर्ता का नाम,पूरा पता,उस कार्यालय का नाम जिसको पिछली बार शिकायत की गई उसका पूरा विवरण देते हुए प्रवर अधीक्षक डाकघर,जोधपुर को 11 सितंबर 2023 तक भेज सकते हैं। ऐसे शिकायतकर्ता इस डाक अदालत में शामिल हो सकते हैं लेकिन उनकी शिकायत 11 सितंबर तक वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर जोधपुर के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए जिन डाक कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामले अनिर्णित हों वे भी अपना ब्यौरा भेज सकते हैं और उक्त डाक अदालत में उपस्थित हो सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews