एमडीएम अस्पताल के केंटिन में गैस सिलेण्डर भभका

जोधपुर,एमडीएम अस्पताल के केंटिन में गैस सिलेण्डर भभका। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल की केेंटिन में शुक्रवार की रात को एक गैस सिलेण्डर में अचानक से आग भभक गई। आग को बुझाने के लिए सीज फायर का सहारा लिया गया। कुछ देर बाद आग पर काबू कर लिया गया। इसमें कोई हताहत नही हुआ मगर अफरातफरी मच गई।जानकारी के अनुसार मथुरादास माथुर अस्पताल की केंटिन में शुक्रवार की रात पौने दस बजे आग की सूचना पर शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।

पढ़िए राजनाथ सिंह की सभा की क्या तैयारी है- सभास्थल का किया भूमि पूजन

सहायक अग्रिशमन अधिकारी प्रशांत सिंह, मोहम्मद हनीफ, फायरमैन मनीष पुरोहित और भोमाराम चौधरी दमकल के साथ वहां पहुंचे। बताया गया कि केंटिन में पांच छह सिलेण्डर रखे हुए थे। मगर आग एक सिलेण्डर में लगी। सीज फायर का सहारा लेकर सिलेण्डर में लगी आग को काबू किया जा सका। दमकल सूत्रों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। आग से एकबारगी अफरातफरी मच गई। ज्ञात रहे कि एमडीएम अस्पताल में दिनभर चहलकदमी रहती है। गनीमत थी कि आग रात को लगी और ज्यादा लोग भी मौजूद नहीं थे। आग को जल्द ही काबू कर लिया गया। आग ज्यादा फैलने पर सिलेण्डर में विस्फोट भी हो सकता था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews