आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,आरोपी गिरफ्तार। शहर के अंदरूनी इलाके पतंग मार्केट में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि घटना में त्रिपोलिया बाजार आदर्श मोहल्ला निवासी निवासी मिलिंद गहलोत पुत्र प्रकाश गहलोत की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढें – बाबा के जातरुओं के लिए जेबीआर ग्रुप की ओर से लगेगा भंडारा
रिपोर्ट में बताया कि उसका पंतग मार्केट में मोहसीन नाम के शख्स के साथ झगड़ा हुआ। फिर विवाद बढऩे पर मोहसीन आदि ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस ने हत्या प्रयास के इस प्रकरण मेें अब आरोपी पतंग मार्केट निवासी मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथियों की पहचान कर तलाश की जा रही है। विवाद में घायल युवक की हालत सामान्य बनी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews