ट्रक में चावल की भूसी के नीचे दबा कर रखी 370 कार्टन अवैध शराब जब्त

जोधपुर,ट्रक में चावल की भूसी के नीचे दबा कर रखी 370 कार्टन अवैध शराब जब्त। जिले की ग्रामीण पुलिस ने सोइंतरा शेरगढ़ के पास में एक ट्रक को बरामद कर उसमें भरे 370 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्कर ट्रक को छोडक़र अंधेरे में भाग गया। पुलिस अब आरोपी के पहचान के प्रयास में जुटी है।

यह भी पढ़िए- मिशन 2030 से प्रदेश को बनाएंगे देश का अग्रणी राज्य-मुख्यमंत्री

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस थाना शेरगढ़ के सरहद सोइन्तरा में एक ट्रक से 370 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई। ट्रक का चालक पुलिस को देखकर झाडिय़ों में ट्रक को रोड पर छोड़ कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रक चालक की तलाश की मगर दस्तयाब नहीं हुआ। ट्रक का तिरपाल हटा कर चैक किया गया मिनी ट्रक के ऊपर चावलों की भूसी (पशु आहार) भरा होना पाया गया। मिनी ट्रक में भरे कट्टे ऊपर से हटाने उसमें अवैध शराब भरी मिली। कार्रवाई में शेरगढ़ थानाधिकारी शिवराज सिंह,हैडकांस्टेबल विश्व प्रताप सिंह,कांस्टेबल दुर्गाराम, सुकाराम आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews