Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में तीसरी पोल में एक व्यक्ति की दुकान की छत पर रात्रि को किसी शख्स ने केमिकल डालकर आग लगा दी। इस पर पीडि़त ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।

महांदिर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर पावटा सी रोड पर स्थित दूध भंडार के संचालक विमलेश पुत्र मनोहलाल घांची ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी दुकान की छत पर रात्रि को एक शख्स ने दुकान को क्षति पहुंचाने की नीयत से छत पर ज्वलनशील केमिकल कर डालकर आग लगा दी। इसमें विमलेश नाम के शख्स पर संदेह जताया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

बंद मकान में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर, महामंदिर तीसरी पोल के बाहर एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर जेवर और नगदी ले गए। चोरी गए माल का ब्यौरा अभी पुलिस को नहीं दिया गया है।
महामंदिर पुलिस के अनुसार महावीर नगर गली नम्बर 1 तीसरी पोल के बाहर रहने वाले ललित पुत्र जेठमल राठी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके घर में सैंधमारी करके कीमती सामान चुराकर ले गए। महामंदिर पुलिस थाने के एएसआई देवाराम इसकी जांच कर रहे है।