pilgrim-bus-falls-into-gorge-in-uttarakhand-7-dead-27-injured

उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की बस खाई में गिरी 7 की मौत 27 घायल

  • घायलों को भेजा जिला अस्पताल
  • गुजरात के थे तीर्थ यात्री
  • प्रशासन ने हेल्पलाइ नम्बर किए जारी

उत्तरकाशी,उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से यात्रा कर लौट रही गुजरात के भाव नगर के तीर्थयात्रियों की एक बस रविवार शाम 4:15 बजे गंगोत्री हाइवे पर गंगनानी के पास खाई में जा गिरी जिसमे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 27 यात्री घायल हो गए। बस में 35 श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे। 27 घायल यात्रियों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख पुकार की सुनाई दे रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालना शुरू किया।

ये भी पढ़ें- जो पार्टी न्यूनतम समर्थन खरीद मूल्य बिल लाएगी किसान उसके साथ- रामपाल जाट

जिला कलेक्टर अभिषेक रुहेला व पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलिकॉप्टर को तैयार रखने के आदेश दिए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस,एसडीआर एफ व एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के अनुसार 7 यात्रियों की मौत हुई है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी में हुई बस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को निगरानी रखने कहा है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने दुर्घटना में 7 लोगों की मौत और 27 के घायल होने की पुष्टि की है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नं. 7500337269/ 1374-222722, 222426 जारी किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews