9 दिन के बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन करके दिया जीवनदान
जोधपुर,9 दिन के बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन करके दिया जीवनदान।मथुरादास माथुर अस्पताल के पीडियाट्रिक कार्डियो लॉजी डिवीजन की नव स्थापित कैथ लैब में जटिल बीमारी TGA/Restrictive PFO/PDA/PAH का पैलिएटिव इंटरवेंशन विधि से बैलून atrial septostomy प्रोसीजर कर जीवनदान दिया गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ दिलीप कच्छवाहा,अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने पीडियाट्रिक के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष पारख एवं पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी टीम को बधाई दी। कॉलेज प्रवक्ता डॉ जयराम रावतानी ने बताया कि यह ऑपरेशन इमरजेंसी में व निःशुल्क किया गया।
यह भी पढ़ें- 6 उप स्वास्थ्य केन्द्र होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत
पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डिवीजन के डॉक्टर विकास आर्य ने बताया कि इस बीमारी में जन्म के बाद बच्चे को नीले पड़ने की शिकायत होती है क्योंकि शरीर एवं फेफड़ों को खून ले जाने वाली नसें आपस में बदल जाती हैं। ऐसे में अगर एट्रियल सेप्टल में छेद छोटा हो तो बच्चे का ऑक्सीजन लेवल काफी कम होता है एवं बच्चा ऑक्सीजन की कमी से मल्टी ऑर्गन फैलियर में चला जाता है। ऐम्स अस्पताल जोधपुर में एक 9 दिन का शिशु इस बीमारी से ग्रसित था एवं उसका ऑक्सीजन लेवल 40 से 45 परसेंट था जिसके लिए एमडीएम अस्पताल में डॉक्टर जेपी सोनी नोडल ऑफिसर पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी से संपर्क किया गया एवं बच्चे को ट्रांसपोर्ट इनक्यूबेटर से एनआईसीयू में भर्ती करके एमडीएम कैथ लैब में BAS procedure द्वारा को एट्रियल सेप्टम को फाड़ा गया। प्रोसीजर के बाद बच्चे का ऑक्सीजन लेवल 80 से 82 परसेंट हो गया। ऑपरेशन के बाद बच्चे को स्टेबलाइज कर वापस AIIMS NICU मे भिजवा दिया गया। अब बच्चा पहले से बेहतर है।
इसे भी पढ़िएगा- कुमार प्रजापति समाज की महापंचायत ने भरी हुंकार
पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी टीम से डॉ जेपी सोनी आचार्य,डॉ विकास आर्य सहायक आचार्य एवं सहआचार्य डॉक्टर संदीप चौधरी ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में डॉक्टर मानसी मदान,सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष बलारा,निश्चेतना विभाग के आचार्य डॉक्टर राकेश कर्णावत, सहायक आचार्य डॉ मोनिका,डॉ. लवी,डॉ.श्रव्या, सीनियर स्टाफ दिनेश गोस्वामी,आसिफ खान,कैथलैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र मरेठा,स्टाफ लीला, नीलम व जितेंद्र का इलाज में अहम सहयोग रहा। इस तरह का इंटरवेंशन प्रोसीजर अब तक पश्चिमी राजस्थान के सरकारी संस्था में किया गया पहला ऑपरेशन है।सहायक आचार्य डॉ विकास आर्य ने बताया कि पिछले 6 महीने से नियमित रूप से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत बाल हृदय रोगों के ऑपरेशन निःशुल्क हुए हैं। जिसमे 10 PDA device closure(5 महीने से 5 साल),5 ASD device closure (3 साल से 9साल के बच्चे),5 BPV (3महीने से 13 साल)एवं 5 डायग्नोस्टिक कार्डियक कैथ लैब प्रोसीजर हुए हैं। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews