residents-celebrated-independence-day-in-chauhaboard-adarsh-nagar

चौहाबोर्ड आदर्श नगर में निवासियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

  • भारत की सेना की ओर से तीन युद्ध लड़ चुके रणजीत सिंह थापा दम्पत्ति ने किया ध्वजारोहण
  • क्षेत्र के बच्चों,महिलाओं,युवाओं व लोगों ने दी आकर्षक देश भक्ति की प्रस्तुति
  • विख्यात हिंदी कवि दिनेश सिंदल ने समा बांधा
  • क्षेत्र के निवासियों के सहयोग से मनाया समारोह

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के आदर्श नगर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बढ़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजकों ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 20-ई सेक्टर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पार्क में 77वां स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को सेक्टर निवासी रणजीत सिंह थापा और कौशल्या देवी थापा की जोड़ी ने ध्वजारोहण किया। 88 वर्षीय रणजीत सिंह थापा 15 अगस्त सन 1973 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।

ये भी पढ़े – हर्षोल्लास से मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

उन्होंने अपने सैन्य सेवाकाल में भारत की सेना की ओर से तीन युद्ध भारत- चीन 1962,भारत-पाकिस्तान 1965 और भारत-पाक युद्ध (जब बांग्लादेश बना 1971) में भाग लिया था। सेक्टर निवासियों के सहयोग से मनाए गए कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों,युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में देशप्रेम से ओतप्रोत गीत,गजल, कविताएं और बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही और तालियां बटोरी।

ये भी पढ़े –ब्लॉक मुख्यालय पर 17 से 21 अगस्त को होंगी खेल प्रतियोगिताएं

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण थे हिंदी के प्रख्यात कवि दिनेश सिंदल। गीत,गजल और हास्य व्यंग के अग्रणीय हस्ताक्षर सिंदल ने अपनी रचनाओं से जहां व्यवस्था और राजनीति पर व्यंग किया,गुदगुदाया तो वहीं देश प्रेम का जोश भी भरा। उनकी गीतों पर श्रोताओं ने कंठ से कंठ मिला कर साथ दिया। सिंदल की रचनाओं को भरपूर दाद मिली। इस अवसर पर पूरे पार्क को तिरंगे पताकाओं,फ़र्रियो और गुब्बारों से सजाया गया था। कार्यक्रम का सफल संचालन विख्यात रंगकर्मी एलएन भटनागर ने किया। कार्यक्रम के अंत में लड्डू वितरित कर सभी का मुंह मीठा करवाया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकशन डाउनलोड करें – play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews