राजपूती पोशाक की दुकान में जबरन घुसी महिलाएं सूट चुरा ले गई

सीसीटीवी फुटेज में दिखी महिलाओं की कारस्तानी

जोधपुर,राजपूती पोशाक की दुकान में जबरन घुसी महिलाएं सूट चुरा ले गई। शहर के रातानाडा स्थित हाईकोर्ट कॉलोनी में एक राजपूती पोशाक की दुकान में तीन चार महिलाएं जबरन घुस गई। दो बाद में भाग गई। मगर साथ वाली महिलाएं वहां से राजपूती सूट चुरा ले गई। जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए है। इस बारे में शॉप मालकिन की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि विदुषी ऋचाश्री पत्नी  मेजर सुस्निग्ध पंजाबी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उनकी दुकान हाईकोर्ट कॉलोनी में रूहानी नाम से है। 29 जुलाई को दिन में चार महिलाए पोशाक पहन कर दुकान मे घुसी,इन्होने दुकान मे आकर खुद ही साड़ी के पैकेट खोलने और सामान निकालना शुरु कर दिया। वे मना करने पर भी वह नहीं मानी और खुद ने ही सामान उठा उठा कर देखने लगी। इनमे से एक औरत ने हमें बातों मे उलझाना शुरु कर दिया और बाकी तीन आरतें अपनी पोशाक और कपड़ों में सामान चोरी कर के छुपाने लग गई।

इसे भी पढ़िए- सुरक्षित और सुगम सड़क से बढ़ी राजस्थान की विकास गति-मुख्यमंत्री

जब यह होते हुए आंखो से दिखाई दिया तो मैने इन्हें चैकिंग कराने को कहा। यह सुनते ही दो औरत तेजी से भाग गई बाकी बची एक औरत के पोशाक उठाकर दुकान में गलत ढंग से प्रदर्शन शुरु कर दिया। इस पर उसे दुकान से निकल जाने को कहा। दुकान के सामने एक ऑटा वाला इनका इंतजार कर रहा था, जिसमें ये चारों बैठ कर भाग खड़ी हुई।  सामान को दुवारा गिना गया तो ये चारों औरतें लगभग बीस हजार की साड़ी एवं सूट के पैकेट चुरा कर भागी। रातानाडा पुलिस अब महिलाओं की पहचान के साथ तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews