Doordrishti News Logo

रेलवे का यात्री सुविधा के लिए नया फीचर लॉन्च

  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग हुई आसान
  • ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को होगा लाभ
  • पर्यटकों के लिए गाइड की भूमिका निभाएगा रेलवे

जोधपुर,रेलवे का यात्री सुविधा के लिए नया फीचर लांच।भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के महत्ती उद्देश्य से छोटे रेलवे स्टेशनों को वहां की बड़ी और लोकप्रिय जगहों के साथ जोड़ने का शुक्रवार से नवाचार प्रारंभ किया है। इससे जर्नी प्लान करते वक्त वेबसाइट और एप पर ऑनलाइन टिकट बुक करने में सुविधा होगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे के इस नवाचार का सबसे बड़ा फायदा उन पर्यटकों को होगा जो दूसरे राज्यों में घूमने के लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि नई सुविधा से ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त स्टेशनों को ढूंढने में यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

इसे भी पढ़िए- अभा.माहेश्वरी महासभा की नई टीम का पद ग्रहण कार्यक्रम शनिवार को

डीआरएम ने बताया कि यात्रियों को यह खास सुविधा उपलब्ध कराने में एप में बदलाव किए गए हैं और 175 लोकप्रिय शहरों और जगहों को 725 रेलवे स्टेशनों के साथ जोड़ा गया है। इन बदलावों को ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट के जर्नी प्लानर स्टेशन सर्च में शामिल किया गया है। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार इस नवाचार से रेलवे एक तरह से पर्यटकों के लिए गाइड की भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान सिस्टम से यह जानकारी यात्रियों को स्वतः उपलब्ध हो जाएगी कि जहां वह जा रहे हैं उसके पास कौनसा प्रसिद्ध शहर अथवा पर्यटक स्थल है और वहां तक कैसे जा सकते हैं। यह सुविधा टिकट बुक करते समय जर्नी प्लानर स्टेशन सर्च में जाकर देखी जा सकेंगी।

स्टेशन बदलाव की भी मिलेंगी जानकारी
नई सुविधा से परिचालन कारणों से स्टेशन में बदलाव के मामले में भी मदद मिलेंगी। उदाहरण के लिए परिचालन/रखरखाव के कारण एक निर्धारित स्टेशन बदला जाता है,जर्नी प्लानर सर्च में वैकल्पिक स्टेशन दिखाएगा। जैसे जोधपुर से चेन्नई की ट्रेन जोधपुर की बजाय भगत की कोठी से चलने की योजना है, भगत की कोठी को इनपुट पर जर्नी प्लानर से दिखाया जाएगा। अब तक यह सुविधा मैन्युअल थी।

बढेगा क्षेत्रीय महत्व
इस व्यवस्था से रेलवे स्टेशनों से लोकप्रिय शहर के नाम का जुड़ाव न सिर्फ उन्हें पहचान देगा बल्कि वहां के नागरिकों को गर्व और स्वामित्व की भावना भी देगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: