1 मार्च से प्राधिकरण की वेबसाईट से होंगें आवेदन
जोधपुर,जेडीए द्वारा आमजन की सुविधा हेतु बेचान अनुमति ‘सेवा सेल परमिशन’ को भी 1 मार्च 2021 से ऑनलाईन किया जा रहा है। जेडीए में बेचान अनुमति हेतु 1 मार्च 2021 से केवल ऑनलाईन ही आवेदन किया जा सकता है। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अपने स्तर पर बेचान अनुमति हेतु एक वेब पोर्टल तैयार करवाया गया है।
आमजन द्वारा इस पोर्टल के जरिये घर बैठे ही जेडीए की वेबसाईट पर ऑनलाईन सुविधा के माध्यम से बेचान अनुमति प्राप्त की जा सकती है। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में वेबसाईट पर नाम हस्तातंरण, बैंक ऋण लेने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति हेतु ई-आवेदन, लीज राशि जमा कराने की ऑनलाईन सुविधा प्रदान की जा रही है। माहवार नीलामी कार्यक्रम प्राधिकरण की वेबसाईट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सचिव हरभान मीणा ने बताया कि जेडीए की विभिन्न ऑनलाईन सुविधाओं के साथ ही अब बेचान अनुमति को भी 01 मार्च 2021 से की वेबसाईट पर ऑनलाईन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सचिव ने बताया कि आमजन की सुविधा के मद्देनजर वर्तमान में विभिन्न ऑनलाईन सेवाओं की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे आमजन द्वारा पारदर्शिता, समयबद्धता एवं सरलता से जेडीए में आये बिना सेवाओं का लाभ उठाया जा रहा है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बेचान अनुमति सेवा को भी शीघ्र 1 मार्च 2021 से वेबसाईट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। आवेदक द्वारा आॅनलाईन माध्यम से बेचान अनुमति प्राप्त करने हेतु जोधपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाईट www.jodhpurjedie.org पर ऑनलाईन सर्विसेज में जाकर बेचान अनुमति सेवा का चयन करना होगा।
तत्पश्चात् आवेदक द्वारा अपने मोबाईल नम्बर दर्ज करते हुए एसएमएस के जरिये प्राप्त ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक द्वारा प्रोपर्टी मालिक एवं प्रोपर्टी से संबंधित जानकारी भरकर, प्रोपर्टी से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
आवेदक द्वारा उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने पर जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् ऑनलाईन ही राशि जमा करवाई जा सकती है। आवेदक द्वारा राशि जमा करवाने के बाद पूर्व निर्धारित समय में आवेदन पर कार्यवाही पूर्ण करते हुए ऑनलाईन ही आवेदक को बेचना अनुमति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। आवेदक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर दस्तावेजों के सत्यापन एवं विभिन्न कार्यालय प्रक्रियाओं की प्रत्येक चरण पर एसएमएस के द्वारा जानकारी प्राप्त होती रहेगी।
सचिव ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु जेडीए द्वारा बेचान अनुमति प्राप्त करने हेतु आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी की वेबसाईट www.jodhpurjedie.org पर ऑनलाईन सर्विसेज में बेचान अनुमति सेवा में डाली गयी है, जिसे आमजन द्वारा डाउनलोड की जा सकती है। बेचान अनुमति प्राप्त करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी प्राधिकरण के फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ट्वीटर हैंडल पर भी उपलब्ध करवायी गयी है।