Doordrishti News Logo

बहुमंजिला भवन में लगी भीषण आग

जोधपुर, शहर के चौपासनी रोड स्थित न्यू कोहिनूर सिनेमा हॉल के पास एक निर्माणाधीन व्यवसायिक बहुमंजिला भवन में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से भवन से धुंए का गुबार और आग की लपटें दूर दूर तक नजर आ रही थी। इलाके में एक बार अफरातफरी का माहौल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह चौपासनी रोड पर न्यूकोहिनूर के पास एक निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन केपी टावर में अचानक आग लग गई।

ये भी पढ़ें-दो मकानों में चोरों ने सेेंध लगाकर नगदी और आभूषण चुराए

आग तेजी से फैली और भवन के दो माले को चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची। आग पर काबू करने के प्रयास किया। आग की विकराल स्थिति और ऊंचाई को देखते हुए अग्निशमन की स्काइलिफ्ट मशीन को भी मौके पर बुलाया गया। तीन घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी भवन के भूतल पर बैंक, दूसरी, तीसरी और चौथे मंजिल पर इंश्योरेंस कंपनी और रियल स्टेट कंपनियों के ऑफिस हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 बजे इस बहुमंजिला भवन के तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई और देखते देखते आग चौथे मंजिल तक पहुंच गई। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: