thieves-stole-cash-and-jewelery-by-breaking-into-two-houses

दो मकानों में चोरों ने सेेंध लगाकर नगदी और आभूषण चुराए

जोधपुर,दो मकानों में चोरों ने सेेंध लगाकर नगदी और आभूषण चुराए।
कमिश्ररेट के बनाड़ और बोरानाडा थाना क्षेत्र में दो मकानों में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया। पीडि़त की तरफ से संबंधित थानों में मामलें दर्ज करवाए गए। बनाड़ पुलिस थाने में रणसी बिलाड़ा हाल क्षितिज पेट्रोल पंप के पीछे श्रीराम नगर खोखरिया निवासी अजीतपाल पुत्र चंंपालाल प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- सावन के पहले सोमवार को देवस्थान विभाग ने कराया पब्लिक पार्क शिव मंदिर में रूद्राभिषेक

रिपोर्ट में बताया कि 9 जुलाई की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और अलमारी बक्से से 40 हजार की नगदी के साथ पत्नी के गहने चोरी कर ले गए। जानकारी पर बनाड़ पुलिस की तरफ से मौका मुआयना किया गया। इसी तरह बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में बीसीसी धर्मकांटा के पीछे गांगाणा की रहने वाली नैनी देवी पत्नी जितेंद्र मिरासी ने पुलिस को बताया कि वह 9 जुलाई को किसी काम से बाहर गई थी। इस बीच घर सूना था और अज्ञात चोर दीवार फांद कर घुसा और दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया। अज्ञात चोर घर से चार तोला सोने के जेवर के साथ एक किलो चांदी के आइटम एवं 40 हजार की नगदी चुरा ले गया। सोने के जेवरात में रखड़ी,कानों की झूमर जोड़ी,टोप्स,कंठी,अंगुठियां आदि थे। बोरानाडा पुलिस की तरफ से अब जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews