प्रधानमंत्री शुक्रवार को गोरखपुर से करेंगे जोधपुर वन्देभारत ट्रेन का उद्घाटन
- जोधपुर-साबरमती-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन का संचालन
- प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस से दिखाएंगे हरी झंडी
जोधपुर,रेलवे के इतिहास में विकास का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है,यहां के रेल यात्रियों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत का तोहफा शुक्रवार को मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार 7 जुलाई को गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जोधपुर- अहमदाबाद (साबरमती) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उद्घाटन समारोह से वर्चुअली जुड़ेंगे। जोधपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेन्द्र सिंह शेखावत व राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें- सात साल के बच्चे के हृदय में जन्मजात छेद का बिना सर्जरी डिवाइस से उपचार
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 7 जुलाई को गाड़ी संख्या 02487 जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से 15.30 बजे रवाना होकर 22.40 बजे साबरमती पहुॅचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी,पाली मारवाड़, मारवाड़ जं.,फालना,जवाई बांध, आबूरोड,पालनपुर व महेसाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। रेलवे ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews