Doordrishti News Logo

पंजीयन शिविर के लिए कार्यशाला आयोजित

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत किसी स्थल पर यदि किसी संस्थान द्वारा 20 से अधिक दस्तावेजों के पंजीयन के लिये शिविर का आयोजन करवाया जाता है उसके लिए उप-रजिस्ट्रार द्वारा बिना किसी शुल्क के रजिस्ट्री करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम में उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग वृत जोधपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद,जोधपुर विकास प्राधिकरण,नगर-निगम जोधपुर, रीको,राजस्थान आवासन मण्डल, क्षेत्रीय स्थानीय निकाय,कृषि मण्डी के अधिकरियों व जनप्रतिनिधियों,ग्रुप हाउसिंग विकासकर्ता सहित उप पंजीयक सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें- विधायक मनीषा पंवार ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

पंजीयन एवं मुद्रांक उपमहानिरीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा जारी बजट घोषणा का प्रचार-प्रसार कर आमजन को अधिक से अधिक लाभ लेने के बारे में बताया गया तथा वर्तमान में लागू एमनेस्टी एवं पंजीयन से सम्बन्धित नियमों के बारे में भी चर्चा की गई। कार्यशाला के अंत में उपमहानिरीक्षक द्वारा विभिन्न संस्थाओं से आये अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: