शपथ लेकर उल्लास से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
-नाटक मंचन से बताया पर्यावरण और स्वास्थ्य का सम्बंध
जोधपुर,विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को बलदेवनगर विद्यालय में शपथ लेकर उल्लास से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर बाल नाटक पहला सुख निरोगी काया., स्वस्थ पर्यावरण ही देगा स्वस्थ जीवन, इसी संकल्पना के साथ पर्यावरण व स्वास्थ्य के सम्बन्धों को दर्शाने वाले दो बाल नाटकों की प्रस्तुति राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बाल नाट्य शिविर के प्रतिभागियों ने स्वयं के इम्प्रोवाइज़ेशन से तैयार करके विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेवनगर के प्राकृतिक वातावरण में दी।प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने बताया कि शिक्षा शासन सचिव के आदेश की पालना में मिशन लाइफस्टाइल फॉर अवेयरनेस की श्रृंखला में सोमवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय कार्मिकों,विद्यार्थियों, अभिभावकों के मध्य ली गई शपथ में पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहार के महत्व की प्रेरणा स्वरूप ली गई।
इसे भी पढ़िए- 14 लाख लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री ने हस्तांतरित की 60 करोड़ की गैस सब्सिडी
शपथ से पूर्व रंग निर्देशक प्रमोद वैष्णव के साथ नकुल दवे और निहार खान द्वारा तैयार नाट्य प्रस्तुतियों को विद्यालय स्टाफ व समुदाय के उपस्थित सदस्यों ने सराहा। बाल कलाकार के रूप में ज़हीन ख़ान,दीपिका,रेहान,अलवीरा, सुरेश,अनअमता,अनवर अली एवं चौथाराम ने अपने किरदार को बखूबी निभाया तथा समस्त प्रतिभागियों की सहभागिता रही। तत्पश्चात सभी ने हाथ उठाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ, अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews