गलती से 35 हजार खाते में पहुंचे,देने से किया मना पुलिस ने कराए रिफंड
जोधपुर,निकटवर्ती जांबा की ढाणी निवासी एक व्यक्ति ने गलती से 35 हजार किसी और के खाते में सेंड कर दिए। उससे संपर्क किया तो उसने वापस ट्रांसफर नहीं किए, इस पर उसने 1930 पर शिकायत की और ग्रामीण पुलिस की साइबर सेल ने यह राशि रिफंड करवा दी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेद्रसिंह यादव ने बताया कि परिवादी भाखरराम,निवासी जाम्बा की ढ़ाणी ने गलती से दूसरे के खाते में 35 हजार रुपए भेज दिये।
इस संबंध में परिवादी ने मोबाइल से उस व्यक्ति से संपर्क किया, जिसके खाते में रुपये ट्रांसफर हुये थे लेकिन उस व्यक्ति ने रुपये वापस करने से मना कर दिया। इस पर भाखराम ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते साइबर सैल द्वारा रुपये परिवादी को रिफंड करवाये गए।
ये भी पढ़ें- युवक ने फंदा लगाकर दी जान
साइबर टीम ने नोडल अधिकारी से किया संपर्क
उप अधीक्षक पुलिस,साइबर सैल, ग्रामीण हरजीराम के सुपरविजन में कॉन्स्टेबल पुखराज व दयाल सिंह ने 1930 के साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज भाखरराम की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से बात की और मेल कर 35 हजार रुपए की राशि होल्ड करवाई। फिर वापस से परिवादी भाखरराम के बैंक खाते में रिफंड करवाए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews