रूफटॉप कैफे में लगी भीषण आग,
कोई हताहत नही
-कैफे में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी
-अफरातफरी मची,एक घण्टे में आग काबू हुई
जोधपुर,शहर के पावटा सी रोड के मटकी चौराहे के निकट एक भवन के रूफटॉप कैफे में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही लपटें नजर आ रही थी। आग लगने से वह अफरातफरी मच गई। हादसे में जनहानि की कोई सूचना नही है। आग की सूचना पर 6 दमकलें घटनास्थल पर पहुंची। दमकलों ने एक घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की विकराल रूप और दुर्घटना की आशंका पर सिविल डिफेंस को भी मौके पर बुलाया गया। कैफे में गैस से भरे दो सिलेंडर थे जिन्हें पुलिस और अग्नि शमन कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
पढ़े एक किलो सोने की चोरी की कहानी- पश्चिमी बंगाल से जोधपुर में आए चोरी करने पांच दिन की रैकी
उसी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर एक बैंक की शाखा भी है वहां तक आग नहीं पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एक युवक ने यहां बर्थडे पार्टी आयोजित की थी। पार्टी में शामिल होने के लिए 5-7 युवक युवतियां यहां आए थे। दोपहर साढ़े बारह बजे केक काटा जा रहा था। उसी समय किसी ने फायर गन चला दी। गन की चिंगारी युवक के हाथ पर लगी,घबराकर उसने गन छोड़ दिया गन टेबल पर गिरी और लगे पर्दे में आग लग गई इस पर किसी का ध्यान नही गया। कुछ ही समय में आग भड़क गई और रूफटॉप में बनी घास की झोपडियों को चपेट में ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगी। तुरंत नागौरी गेट फायर स्टेशन को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग को काबू किया। आग की सूचना मिलते ही पूरी बिल्डिंग खाली हो गई। दूसरे फ्लोर पर बने ऑफिस से लोगों को बाहर निकाला गया। कैफे स्टाफ भी जान बचाते हुए बाहर निकले। आग देखकर सेलिब्रेट कर रहे यवक- युवतियां भाग कर गली में छिप गए थे,जिन्हें बाद में पकड़कर थाने ले जाया गया। उन्होंने पुलिस को सारी घटना बताई।
एप यहां से डाउनलोड कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews