शातिर ने नौकरी का झांसा देकर 50 हजार ऐंठ लिए
इंस्टाग्राम पर चैट के बाद ठगी गई शिक्षिका
जोधपुर,शहर के बनाड़ स्थित निजी स्कूल की एक शिक्षिका ने मोबाइल पर इंस्टाग्राम आईडी पर आए एक मैसेज से संपर्क किया। बाद में ऑडियो सुनने पर दिए गए नंबर पर कांस्टेक्ट किया गया। किसी शातिर ने पेसिंल कारोबार में नौकरी का झांसा देकर उससे 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। अब फोन के साथ आईडी भी बदल डाली। पीडि़त शिक्षिका ने बनाड़ थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच आरंभ की है।
ये भी पढ़ें- एबीवीपी की दोषी को तत्काल फांसी की मांग
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि नांदड़ी निवासी अंजू पत्नी योगेंद्रसिंह राठौड़ एक निजी स्कूल में अध्यापन करती है। 26 मई को उसने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज देखा था। जिस पर उसने आईडी को खोला था। तब एक ऑडियो आया और उसमें वाट्सएप नंबर आए थे। तब उसने संपर्क साधा तो सामने वाले शख्स ने खुद का राणा प्रताप बताते हुए बेरोजगारों को नौकरी दिलाने की बात की।
उसने एक पेंसिल कंपनी में नौकरी दिलाने की बात की फिर रजिस्ट्रेशन के तौर पर दो से तीन हजार रुपए लिए। शिक्षिका अंजू ने यूपीआई,फोन पे और पेटीएम के जरिए रुपयों का आदान प्रदान किया। उसने 15-20 बार शातिर के कहे अनुसार रुपए डालती रही। शातिर ने तकरीबन 50 हजार उससे ऐंठ लिए।
उसे ठगी का अहसास होने पर मंगलवार को वह थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। दो तीन दिन तक नौकरी के लिए कॉल आने का इंतजार करती रही। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट मेें प्रकरण दर्ज किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews