जोधपुर, जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसायटी द्वारा आयोजित दसवीं अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जजिंग 20 व 21 फ़रवरी को पुरा मोहल्ला में की गई। सोसायटी के सचिव सर्वेश जोशी ने बताया कि फोटोग्राफी सोसायटी ऑफ अमेरिका, फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी,  इमेज कॉलीग सोसायटी और ग्लोबल फोटोग्राफी यूनियन द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में मोनोक्रोम, कलर, नेचर, फोटो ट्रैवल और फोटो जर्नलिस्म सेक्शन में छायाचित्र प्राप्त हुए ।

International photography competition results declared

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुंबई से सुनील मराठे जोधपुर से शिवजी जोशी, सर्वेश जोशी और ओमप्रकाश कल्ला थे।  प्रतियगिता मे कुल 122 अवॉर्ड दिए गए जिसमें जोधपुर के फोटोग्राफर जे के भाटी को फोटो जर्नलिस्म सेक्शन में जीपीयू गोल्ड मेडल, फोटोग्राफर हार्दिक घोष को कलर सेक्शन में एफआईपी रिबन और जर्नलिस्म सेक्शन में एफआईपी गोल्ड मेडल मिला। इसके अलावा भारत सहित

International photography competition results declared

हांगकांग,चीन,ऑस्ट्रेलिया,थाईलैंड,अमरीका,इटली,कनाडा,साउथ अफ्रीका,श्रीलंका,पोलैंड तुर्की, स्विट्जरलैंड सहित अनेक देशों से आए छायाचित्रों को भी अवॉर्ड्स के लिए चुना गया।

International photography competition results declared

प्रतियोगिता के सचिव और वेबमास्टर मनीष व्यास ने बताया कि भारत,अमेरिका,हांगकांग, चीन,तुर्की,अफगानिस्तान,पोलैंड सहित पूरे विश्व के 25 देशों से 108 प्रतिभागियों ने 1600 छायाचित्रों को ऑनलाईन भेजा था, जिसकी जजिंग करके कुल 122 छायाचित्रों को अवॉर्ड् दिया गया।