तड़के चार बजे तूफानी हवा के साथ शहर में झमाझम
-मौसम का मिजाज
-दो घंटे से ज्यादा बरसा पानी
-मोपेड सवार युवकों पर गिरा पेड़
-सडक़ें लबालब,वाहन चालकों की परेशानी बढ़ी
जोधपुर,पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश भर में आंधी बादल और बारिश का असर दिखने का मिल रहा है। एक के बाद एक बन रहे विक्षोभ के असर से प्रदेश सहित मारवाड़ में जेठ की गर्मी भी छू मंतर हो गई है। तापमान गिर कर 30 डिग्री तक आ गया है। मंगलवार सुबह चार बजे जोधपुर जिले में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश का दौर दो तीन घंटे तक रूक रूक कर चलता रहा। इससे शहर की सडक़ें पानी से लबालब हो गई। वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह पुराना कचहरी परिसर रोड पर एक पेड़ मोपेड सवार तीन लोगों पर अचानक गिर गया। जिससे युवक चोटिल हो गए। राहगीरों की मदद से पेड़ हटवा कर युवकों को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। हालांकि ज्यादा चोटें नहीं आई है।
पढ़ें पूरी कहानी ,क्या था मामला- वृद्धा की हत्या कर चेहरा नोच कर खाने वाले युवक की मौत
प्रदेश में इन दिनों बारबार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आ गया है। भीषण गर्मी के महिने में विक्षोभ के असर से पंखे, कूलर एसी तक बंद करने पड़े हैं। लोगों को गर्मी की ऋतु में धूजणी छूट रही है। पिछले तीन चार दिनों से प्रदेश में विक्षोपीय असर से बादल बारिश और आंधी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश आफत बन कर भी आ रही है। मंगलवार की तड़के चार बजे जोधपुर जिले और आस पास तेज आंधी के बाद बादलों की घड़घड़ाहट शुरू हो गई। बाद में बारिश शुरू होने से घरों की परनालों से पानी बहने लगा। सडक़ों पर भी पानी बहने के साथ पानी से लबालब हो गई। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे तक विक्षोभ का असर बना रहेगा। बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुले होने के साथ खुशनुमा बना हुआ है।
एप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews