Doordrishti News Logo

इंजीनियरिंग हॉस्टल में घुसकर छात्र से मारपीट,केस दर्ज

जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित इंजीनियरिंग हॉस्टल के कमरा संख्या एक में अध्ययनरत छात्र के कमरे में घुसकर कुछ छात्रों ने मारपीट की और सामान तोडफ़ोड़ दिया। इस बारे में पीडि़त छात्र की तरफ से रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के सांखलों का बास हाल रातानाडा इंजीनियरिंग हॉस्टल कमरा संख्या 1 में अध्ययनरत छात्र नरपत राम पुत्र झूमरराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह अपने कमरे में बैठा था। तब अन्य छात्र दीपक नेहरा,विकास खिंचड़, विवेक झाझडिय़ां एवं परिक्षित काजला आदि वहां आए और उसके साथ मारपीट करते सामान तोडफ़ोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- न्याय की मांग पर मां बेटा और बेटी चढ़े टंकी पर,पुलिस पहुंची

घर से अज्ञात चोर बिजली सामान चुरा ले गए
मंडोर पुलिस थाने में नेवरा मथानिया निवासी सोनाराम पुत्र मोहनराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका एक मकान बालसमंद क्षेत्र में भी है। जहां से अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर बिजली फिटिंग का सामान चोरी कर ले गए। मंडोर पुलिस ने इसमें अब जांच आरंभ की है।

एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews