शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट को तीसरी आंख के दायरे में लाने की तैयारियां शुरू
-कमिश्नरेट जिला पश्चिम
-अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने छेड़ी मुहिम
-तिलवाड़िया फांटा से फिदूसर चौराहा तक लगेंगे कैमरे
जोधपुर,कमिश्ररेट में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने अब कई पाइंट को तीसरी आंख के दायरे में लाने की मुहिम को छेड़ा है। इसमें शहर के प्रवेश से लेकर निकासी स्थालों को शामिल किया जा रहा है ताकि अपराधी किस तरफ से आया और गया का पता लगे। पश्चिम के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम हरफूलसिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्तगण तथा थानाधिकारियों की बैठक ली गई। इसमें अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में तकनीकी संसाधनों का अधिकाधिक प्रयोग एवं बेहतर उपयोग के लिए विचार-विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें- जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन रद्द रहेगी
सरदारपुरा में लगाए गए 30 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस थाना सरदारपुरा क्षेत्र में भामाशाह एवं व्यापारियों के सहयोग से लगभग 30 सीसीटीवी कैमरे लगा कर थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों को पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाया गया। इन कैमरों की मॉनिटरिंग थाना स्तर पर की जा रही है। फलस्वरूप इन सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कई महत्वपूर्ण वारदातों का खुलासा हुआ है।
अब द्वितीय फेज में यहां पर लगेंगे कैमरें
द्वितीय फेज में शहर के एंट्री प्वाइंट (प्रवेश) एवं एग्जिट प्वाइंट (निकासी) पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों के चयन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। जिसमें तिलवाडिय़ा फांटा,सांगरिया फांटा, गोरा होटल,पेप्सी तिराहा.डीपीएस चौराया,सालावास व फिदूसर चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त एवं थानाधिकारियों को सीएसआर एवं भामाशाह के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा मॉनिटरिंग केन्द्र पुलिस थाना,पुलिस चौकी या सरकारी कार्यालय में नियोजित कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।
तीसरे चरण में यूं होगा काम
पुलिस उपायुक्त गौरव यादव के अनुसार तृतीय फेज में जिले के उक्त स्थानों के अलावा बचे हुये एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर जिला के सम्पूर्ण क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाया जाएगा।
पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने-अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों यथा दुकानों,रेस्टोरेंट,होटल पेट्रोल पम्प एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी व्यक्तिगत रूप से उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ताकि आपराधिक घटनाक्रम का खुलासा करने में मददगार हो सके।
एप यह से इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
