एनसीसी बी व सी सर्टिफिटेक वितरण समारोह का आयोजित

जोधपुर,शहर के निकट विद्याश्रम इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग उचियारड़ा में 1 राज.इंजियरिंग रेजीमेंट के कर्नल डॉ.बलदेव सिंह चौधरी की अध्यक्षता में एनसीसी के बी और सी सर्टिफिटेक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्याश्रम इंस्टीट्यूट और पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय के कैडैट्स को सर्टिफिटेक वितरण किए गये।

ये भी पढ़ें- सर्व ब्राह्मण महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 28 को

डॉ.कर्नल ने एनसीसी का महत्व बताते हुए स्पष्ट किया कि सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में छूट के लिए ‘सी‘ सर्टिफिकेट आवश्यक होता है। उन्होंने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर कॉलेज के चैयरमेन विनय कुमार जैन, निदेशक,प्राचार्य,एनसीसी अधिकारी, युनिट से सूबेदार मोहन चौहान व हवलदार शकिर अहमद तथा समस्त व्याख्याताओं की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम में प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में एनसीसी गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews