Doordrishti News Logo

जोधपुर, कुमहार प्रजापति समाज के तत्वाधान में आज रातानाडा स्थित श्रीयादे माता मंदिर पर कुमार प्रजापति छात्र संघ जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से दिलीप प्रजापत को छात्रसंघ अध्यक्ष, कैलाश प्रजापत संयोजक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश प्रजापत, महासचिव सुमित कुमावत, संयुक्त सचिव चिराग प्रजापत,

Kumhar student union formed, Dilip Prajapat elected presidentमीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता बंटी प्रजापत, राजेश कुमावत को नियुक्त कर छात्र संघ का दायित्व दिया गया। नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता बंटी प्रजापत ने बताया कि कुमार प्रजापति छात्र संघ का गठन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियां एवं विश्वविद्यालय से संबंधित लाभ और कुमार प्रजापति छात्र-छात्राओं की आवाज को विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में समाज के युवा छात्र नेताओं को आगे लाने के लिए इसका गठन किया गया।

छात्र संघ गठन के अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों में सरपंच झालामंड एवं महासचिव सरपंच संघ लूणी लक्ष्मीनारायण प्रजापत, पार्षद पुखराज प्रजापत, छात्रावास अध्यक्ष बालकिशन प्रजापत, दयाल सिनावाड़ीया, कुमार युवा मंच अध्यक्ष मुन्नालाल बठानिया व पूर्व मुख्य संरक्षक दुदाराम चकेनिया, वर्तमान संरक्षक जय किशन, महेंद्र मेवाड़ा, पुखराज प्रजापत, बिशन सिंह सहित अनेक छात्र नेताओं एवं छात्र-छात्रा इत्यादि की उपस्थिति रही। नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारी एवं सदस्यों को कार्यकारिणी की शपथ दिलाई गई।