27 फरवरी को लगेगा रक्तदान शिविर

जोधपुर, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा हर वर्ष की तरह उमरावमल पुरोहित की पुण्यतिथि पर 27 फरवरी को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा 3 मार्च से 10 मार्च तक सभी शाखाओं तथा मण्डल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें 18 टीमें भाग लेगी। इस सम्बन्ध मे संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन परमानन्द गुर्जर द्वारा किया गया। इसमें सभी शाखाओं तथा मण्डल के पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि यूनियन द्वारा अपनी दैनिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष रक्तदान कार्यक्रम कर जरूरतमन्दो को रक्त उपलब्ध करवाई जाती है। इस वर्ष यूनियन की यूथ विंग द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयेाजन किया जायेगा जिसमें सभी शाखाओं तथा मण्डल के पदाधिकारियों के द्वारा सम्पूर्णतया सहयोग देकर यूनियन की सामाजिक छवि को भी निहारने का कार्य किया जायेगा।