Doordrishti News Logo

बस का इंतजार कर रही युवती का मोबाइल लूटने वाला गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के सारण नगर ब्रिज के नीचे बस के इंतजार में खड़ी एक युवती के हाथ से बाइक सवार युवक मुहं पर कपड़ा बांधकर आया और झपट्टा मारकर मोबाइल ले गया। पीडि़ता की तरफ से बनाड़ थाने में इस मामले में केस दर्ज करवाया गया। पुलिस मोबाइल लुटेरे की पहचान कर तलाश में जुट गई और मंगलवार की शाम को उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने आरोप कुबूल लिया। आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया है।

मंदिर पुजारियों से जुड़ी खबर देखिए-प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों के अंशकालीन पुजारियों के मानदेय में वृद्धि

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि एकता नगर रमजान का हत्था सुमन पुत्री जालाराम चौधरी ने पुलिस को शिकायत की थी। इसमें बताया कि वह सारण नगर ब्रिज के नीचे बस के इंतजार में खड़ी थी, तभी किसी का उसके मोबाइल पर फोन आया और वह बात करने लगी। इतने में एक बाइक सवार पास से गुजरा और झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर ले गया। मामले में बनाड़ थाना पुलिस को शिकायत की। पुलिस अब आरोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और बाइक की पहचान कर आरोपी की तलाश में जुटी। हुलिए के आधार पर संदिग्ध आरोपी राजस्थान अस्पताल के सामने शांति नगर नांदड़ी निवासी सुनिल विश्नोई पुत्र विरमाराम विश्नोई बनाड़ को पकड़ा। इसके बाद आरोपी ने लूट की वारदात कुबूल की। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है।

एक बार दूरदृष्टिन्यूज़ का एप इंस्टॉल कीजिए बस हर खबर आपके मोबाइल में होगी http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews