विधायक मनीषा पंवार ने किया नया तालाब में स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स का शिलान्यास

-विधायक मद से 40 लाख की लागत से बनेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स

-वार्ड 48 दक्षिण सेक्शन-7 में सीसी सड़क कार्य का किया शुभारंभ

जोधपुर,विधायक मनीषा पंवार एवं महापौर कुन्ती देवड़ा ने स्थानीय विधायक निधि से वार्ड संख्या 41 (उत्तर) स्थित नया तालाब मोतीकुण्ड के पास स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का निर्माण कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग,नगर खण्ड,जोधपुर के माध्यम से अनुमानित लागत 40 लाख की राशि के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें- राजनीति के अजातशत्रु थे भैरोंसिंह- शेखावत

विधायक पंवार ने बताया कि बच्चों, युवाओं के खेल एवं बुजुर्गों के टहलने, योगा एवं व्यायाम के लिए सुलभ जगह का अभाव होने के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मौहल्लावासियों की इस समस्या का त्वरित सामाधान करने के लिए विधायक पंवार ने स्थानीय विधायक निधि से 40 लाख की राशि स्वीकृत कर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स के निर्माण का शिलान्यास किया। स्थानीय निवासियों ने विधायक पंवार द्वारा जनहितकारी विकास कार्यों को करवाने के कारण विधायक मनीषा पंवार एवं महापौर कुन्ती देवड़ा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महिलाओं में विधायक पंवार का माल्यार्पण कर स्वागत करने का अनुठा उत्साह नजर आया। विधायक ने वरिष्ठ कांग्रेसी मो.साकिर को वार्ड वासियों कि समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा जागरूक एवं तत्पर रहने के लिए साफा पहना कर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष सलीम खान,उपमहापौर अब्दुल करीम जाॅनी, ब्लाॅक अध्यक्ष अख्तर खां सिन्धी एवं स्थानीय पार्षद मेहमूदा, मो.साकिर का भी माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

खबर वालों की खबर इसे भी पढ़ें- मारवाड़ प्रेस क्लब के 8 जिला इकाईयों का गठन

इस अवसर पर सलीम भाई,ग्यासुद्दीन चौहान,गुफरान गौरी,बफाती,नूरजहां, रफीक जंगी,रफीक बेलीम,अकबर, राजू,सलाम,सामीद आदि उपस्थित थे। इसी तरह विकास कार्य के क्रम में विधायक पंवार ने वार्ड संख्या 48 (दक्षिण) स्थित सेक्शन-7 की विभिन्न गलीयों में सीसी सड़क निर्माण का जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाने के कार्य का भी शुभारंभ किया। पंवार ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर सड़क,सीवरेज,पार्को का विकास आदि कार्य करवायें जा रहे हैं। इसी कडी में आज वार्ड संख्या 48 में सीसी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया हैं।

किसानों के लाभ की खबर- 20 लाख किसानों को निःशुल्क वितरित होंगे सब्जियों के बीज

विधायक पंवार एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी का स्थानीय निवासीयों ने साफा व माला पहना कर स्वागत किया। स्थानीय निवासीयों ने लंबे समय से काॅलोनी में जर्जर पड़ी सड़कों का नवनिर्माण करवाने के लिए विधायक पंवार का आभार जताया। इस अवसर पर शास्त्री नगर ब्लाॅक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा,पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर,मण्डल अध्यक्ष मनीष आचार्य,पार्षद ओमकार वर्मा, दौलत सिंह सांखला,सुरेश सागर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। पार्षद प्रत्याशी भावना सुमित कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप सिर्फ एक बार इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews